उत्तर प्रदेश : पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 61 नये मामले आये, अब तक कुल 16,85,170 लोग कोविड-19 से ठीक हुए



  • कोविड-19 से ठीक होने वालों का 98.6 प्रतिशत
  • प्रदेश में कोरोना के कुल 686 एक्टिव मामले हैं  तथा 474 लोग होम आइसोलेशन में

अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि गत एक दिन में कुल 2,46,058 सैम्पल की जांच की गयी है। प्रदेश में अब तक कुल 6,64,63,922 सैम्पल की जांच की गयी है, जिसमें 1,23,955 सैम्पल आरटीपीसीआर टेस्टिंग के लिए भेजे गए।

उन्होंने बताया कि प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 61 नये मामले आये हैं। प्रदेश में विगत 24 घंटे में 45 लोग तथा अब तक कुल 16,85,170 लोग कोविड-19 से ठीक हो चुके हैं। कोविड-19 से ठीक होने वालों का प्रतिशत 98.6 प्रतिशत है।

प्रदेश में कोरोना के कुल 686 एक्टिव मामले हैं तथा 474 लोग होम आइसोलेशन में है। श्री प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में विगत 03 अगस्त को 28,04,258 लोगों को वैक्सीन की डोज दी गयी है। पहली डोज 4,35,76,972 लोगों को तथा दूसरी डोज 80,71,927 लोगों को तथा अब तक कुल 5,16,48,899 डोजें लगायी गयी हैं।  

सीएम योगी की 3T नीति से कण्ट्रोल में आया कोरोना : सीएम योगी की ‘ट्रेस, टेस्ट एण्ड ट्रीट’ (3T) नीति की बदौलत आज प्रदेश में कोरोना संक्रमण पर प्रभावी नियंत्रण संभव हो सका है। यही वजह है कि, प्रदेश में कोरोना के एक्टिव केस हजार से भी नीचे आ गए हैं। नीति के प्रभावी क्रियान्वयन से प्रदेश में कोविड संक्रमण के मामलों में आशानुकूल तेजी से कमी आयी है।