राम मंदिर के भूमि पूजन का एक साल, आज अयोध्या पहुंचेंगे CM योगी, अयोध्या में होंगे भव्य कार्यक्रम



लखनऊ - अयोध्‍या में राम जन्‍मभूमि पर राममंदिर निर्माण के लिए भूमि पूजन का आज एक साल पूरा हो गया। इस मौके पर सीएम योगी आदित्‍यनाथ ने प्रदेश और देशवासियों को बधाई दी है। आज वह अयोध्‍या के दौरे पर पहुंच रहे हैं। यहां वह श्री रामलला की भव्‍य आरती करेंगे। इसके साथ ही हनुमानगढ़ी जाकर पूजा अर्चना भी करेंगे।

इस कार्यक्रम में देश के कई साधु-संत भी हिस्सा लेंगे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करीब तीन घंटे तक अयोध्या में ही होंगे। अपने अयोध्या दौरे के दौरान यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ वासुदेव घाट पर राशन वितरण कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे, फिर रामलला के दर्शन करेंगे।

सीएम योगी ने भूमि पूजन की वर्षगांठ पर ट्वीट कर बधाई भी दी है | योगी ने ट्वीट कर कहा :

प्रभु श्री राम की पावन जन्मभूमि श्री अयोध्या जी में भारत की सकल आस्था के केंद्र-बिंदु व सभी के आराध्य प्रभु श्री राम के भव्य मंदिर निर्माण हेतु हुए भूमि-पूजन के प्रथम वर्षगांठ की सभी को बधाई!

प्रभु श्री राम की कृपा सभी पर बनी रहे।

जय श्री राम!
-- --Yogi Adityanath(@myogiadityanath), August 05 2021

गौरतलब है कि पिछले साल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राम मंदिर निर्माण के लिए 5 अगस्त को आधारशिला रखी थी।