जिज्ञासा कार्यक्रम के अंतर्गत के-यान (नालेज वेह्किल) डिवाइस का हुआ वितरण



लखनऊ, 20 जनवरी-2021 - वोडाफोन फाउंडेशन और आईपीई ग्लोबल द्वारा संचालित जिज्ञासा कार्यक्रम के अंतर्गत जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान, लखनऊ में के-यान डिवाइस प्रदान किए गए।  कार्यक्रम में डाइट प्राचार्य पवन सचान, बेसिक शिक्षा अधिकारी दिनेश कुमार, डॉक्टर हिमानी सिंह स्टेट कॉर्डिनेटर जिज्ञासा प्रोजेक्ट,खंड शिक्षा अधिकारी  सतीश त्रिपाठी, धर्मेन्द्र प्रसाद,परमेंद्र  शुक्ला,राम नारायण यादव, समस्त SRG,ARP  एवम् विद्यालयों के शिक्षक उपस्थित रहे। जिज्ञासा प्रोजेक्ट की मेंटर अल्विना, गरिमा सिंह,सरिता सिंह,शिवानी पाण्डेय,सुमित सिंह,प्रकाश देव मिश्रा,प्रदीप जी,ओ पी वरुण सभी ने पूर्ण रूप से अपना सहयोग दिया।कार्यक्रम में डाइट प्राचार्य ने फाउंडेशन द्वारा बेसिक शिक्षा में अभिनव पठन- पाठन प्रणाली हेतु उपयोगी प्रयासों की  सराहना की ।

पठन-पाठन गतिविधियों मे डिजिटल पेडागाॅजी(शिक्षा-शास्त्र) के प्रयोग पर आधारित यह जिज्ञासा कार्यक्रम अमिता शर्मा ( पूर्व आईएएस, नेशनल हेड जिज्ञासा कार्यक्रम) एवं डाॅ हिमानी के नेतृत्व मे उत्तर प्रदेश के आठ जनपदों लखनऊ, लखीमपुर, सीतापुर,हरदोई, उन्नाव, बाराबंकी, रायबरेली और कानपुर के 750 विद्यालयों में लगभग डेढ वर्ष से चलाया जा रहा है। हाल ही में  जिज्ञासा कार्यक्रम के अंतर्गत चयनित 41 शिक्षको को वोडाफोन टीचर्स एवार्ड के रूप में एक-एक लाख व चयनित लगभग 219 विद्यार्थियो को वोडाफोन स्कॉलरशिप के रूप में 20-20 हजार रुपये की धनराशि उनके खाते में प्रेषित की गई है। जिज्ञासा कार्यक्रम के अन्तर्गत के-यान डिवाइस में KHEL मॉड्यूल, गुरुशाला  के साथ-साथ मिशन प्रेरणा, दीक्षा आधारित ई कन्टेन्ट भी अपलोड किये गये हैं।