दीपक पुनिया के कोच ओलिंपिक से हुए निष्काषित



नई दिल्ली - दीपक पुनिया की हार के बाद उनके विदेशी कोच मोराड गेड्रोव (Morad Gaidrov) ने मैच के बाद रेफरी पर हमला कर दिया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दीपक पूनिया (Deepak Punia) के मैच के बाद उनके कोच मोराड गेड्रोव मैच (Morad Gaidrov) रेफरी के कमरे में गए और उन पर हमला कर दिया, जिसके बाद विश्व कुश्ती निकाय (FILA) ने IOC और भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) को इसकी जानकारी दी गई। कोच मोराड गेड्रोव पर इसके बाद कार्रवाई की गई और उन्हें माफी मांगने के बाद चेतावनी देकर छोड़ दिया लेकिन बताया जा रहा है कि भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) ने उन्हें टर्मिनेट कर दिया।

इस हरकत के बाद IOC ने उनकी मान्यता रद्द कर दी है और टोक्यो में भारतीय दल को लिखा है कि उन्हें तुरंत खेल गांव छोड़ने के लिए कहा जाए। अभी तक प्राप्त ख़बरों के अनुसार भारतीय दल को आईओसी का पत्र मिला है और उसने कार्रवाई शुरू कर दी है।