दिल्ली एयरपोर्ट की बढ़ाई गयी सुरक्षा, मिली थी उड़ाने की धमकी



नई  दिल्ली  - दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट (IGI Airport) को बम से उड़ाने की धमकी मिली है. दिल्ली पुलिस (Delhi Police) को एक ईमेल के जरिए यह धमकी मिली है। इस धमकी में अगले कुछ दिनों में एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की बात कही गई है। इसके बाद सभी सुरक्षा एजेंसियों को अलर्ट कर दिया गया है, साथ ही एयरपोर्ट की सुरक्षा बढ़ा दी गयी है।  

एयरपोर्ट पर आने-जाने वाले वाहनों की जांच की जा रही है, साथ ही सभी टर्मिनल पर चेकिंग तेज कर दी गई है। ईसिस के साथ एयरपोर्ट पर हर आने जाने वाले यात्रियों पर नजर रखी जा रही है। संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है एवं तलाशी अभियान को तेज़ कर दिया गया है।