लखनऊ - प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (पीएम-किसान) योजना की नौवीं किस्त जारी की। इस वक़्त प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वीडियो कॉन्फ़्रेंसिंग के माध्यम से 'प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना' के लाभार्थी किसान परिवारों से संवाद कर रहे हैं।
इस योजना के जरिए अब तक 1.38 लाख करोड़ रुपये से अधिक की राशि किसान परिवारों को भेजी जा चुकी है। इस मौके पर केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर भी मौजूद हैं।
लिस्ट में ऐसे चेक करें अपना नाम
- वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाएं।
- होम पेज पर Menu बार देखें और यहां ‘Farmers Corner’ पर जाएं।
- यहां ‘लाभार्थी सूची’ (Beneficiary List) के लिंक पर क्लिक करें।
- इसके बाद अपना राज्य, जिला, उप-जिला, ब्लॉक और गांव विवरण दर्ज करें
- इतना भरने के बाद Get Report पर क्लिक करें और पाएं पूरी लिस्ट