अयोध्या : राम झरोखे से राम मंदिर का निर्माण देख सकेंगे श्रद्धालु



लखनऊ - रामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने रामलला के दर्शन मार्ग पर पश्चिम की दीवार को तोड़कर 'राम झरोखे' का निर्माण कराया है। पहले दिन झरोखे को करीब पांच फिट चौड़ाई में ही खोला गया है। दो-चार दिन में यह झरोखा करीब बीस फिट चौड़ाई में खोल दिया जाएगा जिससे श्रद्धालुओं को मंदिर निर्माण कार्य का विधिवत प्रत्यक्ष दर्शन संभव हो सकेगा। अयोध्या में हर रोज हजारों श्रद्धालु राम लला का दर्शन करने आते हैं। ऐसे में अब इनको राम मंदिर के निर्माण कार्य का दर्शन भी कराया जा सकेगा।

बता दें कि पिछले साल पांच अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अयोध्या में राम मंदिर का शिलान्यास कर भव्य मंदिर की नींव रखी थी। जिसके बाद से मंदिर निर्माण का कार्य तेजी से चल रहा है। इस बीच श्रीराम जन्मभूमि ट्रस्ट ने कहा है कि मंदिर का निर्माण 2025 तक पूरा हो जाने की संभावना है।