ख़ुशी फाउंडेशन द्वारा लखनऊ में वेलनेस मेले का सफल आयोजन



लखनऊ 08  फरवरी 2021  -  ख़ुशी फाउंडेशन द्वारा आज इंदिरा नगर लखनऊ में स्वास्थ मेले का आयोजन किया गया। इस मेले के दौरान चिकित्सकों द्वारा मरीजों को निःशुल्क परामर्श प्रदान किया गया। इस मौके पर Thyrocare Diagnostics  द्वारा मरीजों की बेहद कम रेट पर खून सम्बंधित जांचें भी की गयीं।

इस पूरे मेले के दौरान लीफोर्ड फार्मा द्वारा डॉक्टरों एवं मरीजों को ह्रदय रोग सम्बंधित दवाओं के बारे में बताया गया एवं उनके द्वारा लगाए गए स्टाल से दवाइयॉं भी वितरित की गयीं। इस पूरे स्वास्थ मेले के दौरान मेयो मेडिकल सेण्टर के सुधांशु मिश्रा द्वारा मेयो में उपलब्ध सुविधाओं के बारे में बताया गया। डॉ सत्येंद्र तिवारी द्वारा ह्रदय रोग पर एक सत्र आयोजित किया गया जिसमे डॉ तिवारी ने लोगों को ह्रदय रोग के प्रति जागरूक भी किया एवं उससे बचाव के उपाय भी बताये।

इस मेले के दौरान ख़ुशी क्लिनिक एवं वैलनेस सेण्टर के विशेषज्ञ डॉक्टरों में डॉ सत्येंद्र तिवारी, डॉ अलका सक्सेना ,डॉ आशीष शिवहरे, डॉ विनीता द्विवेदी, डॉ वेदपति मिश्रा, डॉ स्तुति कक्कर, डॉ ऐ के द्विवेदी, डॉ रूपल शुक्ला, योग प्रशिक्षक बृजेश कुमार, डाइट स्पेशलिस्ट अंशु भटनागर, मेयो मेडिकल सेण्टर से सुधांशु मिश्रा, Thyrocare Diagnostics से उपेंद्र विश्वकर्मा, लीफोर्ड फार्मास्युटिकल्स से राजेंदर पाल, प्रेम शंकर, सुरेंदर कुमार, भार्गव ट्रेडिंग कंपनी से संजीव भार्गव एवं अन्य पैरामेडिकल स्टाफ मौजूद रहे।