कितने ख़ुश हैं राज्य सरकार से, नमो ऐप के जरिये मोदी ने जनता से फीडबैक मांगा



नई दिल्ली - प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नमो ऐप पर एक सर्वे के माध्यम से 5 चुनावी राज्यों की जनता से उम्मीदवारों के चयन से लेकर विभिन्न मुद्दों पर राय मांगी है। उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, गोवा और मणिपुर में अगले साल की शुरुआत में विधानसभा चुनाव होने हैं, इसी के मद्देनज़र प्रधानमंत्री मोदी ने जनता से फीडबैक माँगा है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनता के पास जाने से पहले खुद जनता से ही फीडबैक लेना शुरू कर दिया है ताकि हर राज्य में वहां के लोकप्रिय नेताओं, वहां की समस्या, स्थानीय विधायक, केंद्र सरकार की योजनाओं को लेकर संतोष व असंतोष तक हर मुद्दे पर जमीनी और बेबाक जानकारी मिल सके। जाहिर है कि ये फीडबैक चुनावी अभियान के मुद्दे से लेकर उम्मीदवार और भावी मुख्यमंत्री तक के बारे में राय बनाने में मदद करेंगे।