जिला कारागार अयोध्या के अधीक्षक शशिकांत मिश्रा को गोल्ड मेडल



अयोध्या -  स्वतंत्रता दिवस पर कारागार विभाग-उत्तर प्रदेश के कर्मचारियों को उत्कृष्ट व सराहनीय सेवाओं के लिए सम्मानित किया जायेगा । सराहनीय सेवा वाले कर्मचारियों को महानिरीक्षक, कारागार प्रशासन एवं सुधार सेवाएं, उत्तर प्रदेश का प्रशंसा चिन्ह ‘गोल्ड’ और ‘सिल्वर’ (आईजी कमेंडेशन डिस्क) प्रदान किये जाने का निर्णय लिया गया है । सराहनीय सेवाओं के लिए चयनित होने वालों में उप महानिरीक्षक कारागार, वरिष्ठ अधीक्षक कारागार, अधीक्षक कारागार, कारापाल, उप कारापाल, हेड जेल वार्डर व जेल वार्डर शामिल हैं । उप महानिदेशक/महानिरीक्षक कारागार प्रशासन एवं सुधार सेवाएं आनन्द कुमार द्वारा जारी की गयी सूची में 39 कर्मचरियों को गोल्ड मेडल व 59 कर्मचारियों को सिल्वर मेडल दिए जाने की घोषणा की गयी है ।

इसी क्रम में जिला कारागार अयोध्या के अधीक्षक शशिकांत मिश्रा की सराहनीय सेवाओं का सम्मान करते हुए गोल्ड मेडल दिए जाने की घोषणा की गयी है । ज्ञात हो कि इससे पूर्व शशिकांत मिश्रा की आगरा जेल में तैनाती थी, जहाँ पर उन्होंने अपने नव प्रयोगों के जरिये बड़े बदलाव लाये, जिसकी तारीफ़ विभाग ने की थी । वह लखनऊ के आदर्श कारागार में भी तैनात रह चुके हैं । गोल्ड मेडल दिए जाने पर विभागीय कर्मचारियों ने श्री मिश्रा को बधाई दी है ।