उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का बढ़ा ऐलान, माफियाओं की जब्त की गई जमीनों पर गरीबों और दलितों के लिए बनेंगे मकान



लखनऊ(डेस्क ) - यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ आज विपक्ष पर जमकर बरसे।  विधानसभा में मानसून सत्र के दौरान सीएम योगी अनुपूरक बजट पर भाषण दे रहे थे। इस दौरान उन्होंने अपने ही अंदाज में विरोधी नेताओं को आड़े हाथ लिया। इसके अलावा उन्होंने एक बड़ा ऐलान भी किया।

उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने 1500 करोड़ रुपये की अवैध संपत्ति जब्त और ध्वस्त की,  हम वहाँ आवास योजना बना रहे हैं।  माफियाओं ने जिन जमीनों पर कब्जा कर अपने हवेली खड़ी की थी, वहीं ध्वस्तीकरण कर गरीबों के लिए आवास बनाए जाएंगे।

इसी के साथ सीएम योगी ने अपने संबोधन के दौरान तालिबान के समर्थन करने वालों पर तंज कसने के साथ ही विपक्षी पार्टियों पर भी जमकर हमला किया। वहीं सीएम योगी ने अपनी सरकार की योजनाओं के भी विधानसभा में सभी के सामने गिनाया।  इसके साथ ही उन्होंने कुछ अहम घोषणाएं भी की।