नई दिल्ली - देश में 19 अगस्त से 25 अगस्त तक संस्कृत सप्ताह मनाया जा रहा है। संस्कृत सप्ताह का आयोजन संस्कृत भाषा को जनसामान्य तक पहुंचाने व लोकप्रिय बनाने के लिए किया जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संस्कृत सप्ताह पर समस्त देशवासियों को बधाई दी। पीएम मोदी ने कहा कि यह हर्ष का विषय है कि संस्कृत भाषा आधुनिक तकनीक के माध्यम से अधिक लोगों तक पहुंच रही है।
संस्कृत सप्ताह के हिस्से के रूप में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी से प्राचीन भाषा सीखने और इसे बढ़ावा देने का आग्रह किया है। जबकि केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने संकल्प लेने और भारतीय सांस्कृतिक परंपराओं और भाषाओं के प्रति एक नया उत्साह पैदा करने और संस्कृत को लोगों तक आसानी से पहुंचाने के लिए कहा है।
गौरतलब है कि भारत की नई शिक्षा नीति में भी क्षेत्रीय भाषाओं को बढ़ावा देने की बात की गई है। इसी के तहत जेईई मेंस जैसी अहम परीक्षाओं के लिए 13 विभिन्न भाषाओं को स्वीकृति प्रदान की गई है। इंजीनियरिंग करने के इच्छुक छात्र इस सुविधा के अंतर्गत अपनी मातृभाषा में परीक्षाएं दे सकते हैं।
ऋषियों, मुनियों व तपस्वियों के ज्ञान, विज्ञान और दर्शन की अमूल्य धरोहर सहेजे, संस्कृत, भारत की संस्कृति, सभ्यता व कई भाषाओं का आधार है। 19 से 25 अगस्त तक मनाए जा रहे संस्कृत सप्ताह पर पीएम श्री@narendramodi जी ने जनता से इस प्राचीन भाषा को सीखने व बढ़ावा देने का आह्वान किया है।