लखनऊ - कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में पिछले काफी दिनों से उत्तर प्रदेश के अंदर लगातार कमी बनी हुई है। कोरोना संक्रमण में कमी को देखते हुए प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने बड़ा फैसला लिया है। योगी सरकार ने 22 अगस्त दिन रविवार से उत्तर प्रदेश के अंदर वीकेंड लॉकडाउन को खत्म करने का निर्देश जारी कर दिया है।
बता दें उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हर साल की तरह इस साल भी रक्षाबंधन के मौके पर राज्य की महिलाओं को फ्री बस सेवा का उपहार दिया है। सीएम ने राज्य सड़क परिवहन निगम की बसों में निःशुल्क यात्रा सुविधा प्रदान करने का निर्देश दिया है। आदेश के मुताबिक 21 अगस्त की रात 12 बजे से 22 अगस्त की रात 12 बजे तक परिवहन निगम की बसों पर महिलाओं के लिए निःशुल्क यात्रा की सुविधा प्रदान की जा रही है।
कोविड पर नियंत्रण के लिए एग्रेसिव ट्रेसिंग, टेस्टिंग और ट्रीटमेंट के साथ-साथ तेज टीकाकरण की नीति को उत्तर प्रदेश ने बेहतर ढंग से क्रियान्वित किया है। इसी का नतीजा है कि उत्तर प्रदेश में कोरोना की दूसरी लहर पर बने प्रभावी नियंत्रण के साथ-साथ जनजीवन तेजी से सामान्य हो रहा है।