- बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का करेंगे हवाई सर्वेक्षण
लखनऊ डेस्क - मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार अपराह्न बाढ़ गोरखपुर जिले के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों को हवाई सर्वेक्षण कर सकते हैं। इस सूचना के साथ जिला प्रशासन जरूरी तैयारियों में जुट गया है। दो दिनी दौरे पर आ रहे मुख्यमंत्री 28 अगस्त को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के दौरे की तैयारियों की समीक्षा करने के साथ बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में प्रभावित लोगों को बाढ़ राहत सामग्री भी वितरित करेंगे।
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक मंगलवार दोपहर एक बजे के बाद मुख्यमंत्री गोरखपुर आएंगे। वह आयुष विश्वविद्यालय एवं गुरु गोरखनाथ विश्वविद्यालय के शिलान्यास एवं लोकार्पण कार्यक्रम की तैयारियों का निरीक्षण करेंगे। इस कार्यक्रम में राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द को सम्मलित होना है। मुख्यमंत्री बाढ़ ग्रस्त क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण करने के साथ गोला एवं सहजनवां में बाढ़ पीडि़तों को राहत सामग्री भी वितरित कर सकते हैं।
मुख्यमंत्री मंगलवार को गोरखनाथ मंदिर में ही रात्रि विश्राम करेंगे। बुधवार को जनता दर्शन के बाद वे लखनऊ रवाना होंगे।