अब WhatsApp से भी बुक कर सकते हैं वैक्सीनेशन स्लॉट



लखनऊ (टेक डेस्क) - इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप WhatsApp से अब COVID-19 वैक्सीनेशन स्लॉट को भी बुक किया जा सकता है।  इसके लिए यूजर्स को वॉट्सऐप पर MyGov Corona Helpdesk पर जाना होगा। इसकी जानकारी MyGovIndia ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से दी है।

WhatsApp यूजर्स MyGov वॉट्सऐप नंबर पर “बुक स्लॉट” का मैसेज भेजकर कोविड-19 टीकाकरण का स्लॉट बुक कर सकते हैं। साथ ही WhatsApp पर MyGov चैटबॉट के वैक्सीन स्लॉट बुक करने के साथ ही वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट भी डाउनलोड किया जा सकता है।

कैसे करें स्लॉट बुक :

  •     अपने फोन MyGov Corona Helpdesk चैटबॉट का नंबर +91-9013151515 सेव करें
  •     अब व्हाट्सएप ओपन करें और MyGov Corona Helpdesk कॉन्टेक्ट को ओपन करें
  •     अब Book Slot लिखकर मैसेज करें
  •     इसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर छह अंकों का एक ओटीपी आएगा
  •     इसके बाद आपसे लोकेशन, तारीख और वैक्सीन का नाम चुनने का विकल्प मिलेगा
  •     इसके बाद आपके पिन कोड के हिसाब से आपको नजदीकी वैक्सीनेशन सेंटर पर वैक्सीन के लिए स्लॉट बुक कर दिया जाएगा

बता दें वैक्सीन सर्टिफिकेट को WhatsApp चैटबोट के जरिए भी डाउनलोड किया जा सकता है।  कंपनी ने बताया कि अभी तक देशभर में 32 लाख सर्टिफिकेट को डाउनलोड किया जा चुका है।

Now you can book your vaccination slot on WhatsApp!

All you have to do is simply send 'Book Slot' to MyGovIndia Corona Helpdesk, verify OTP and follow these few simple steps.

Visit http://wa.me/919013151515 today! #IndiaFightsCorona

MyGovIndia(@mygovindia), August 24 2021