विश्व किडनी(गुर्दा) दिवस के अवसर पर इंदिरा नगर स्थित शेखर अस्पताल में निशुल्क शिविर आयोजित



लखनऊ - विश्व किडनी(गुर्दा) दिवस के अवसर पर इंदिरा नगर स्थित शेखर अस्पताल में निशुल्क शिविर आयोजित किया गया। शिविर का नेतृत्व कर रही एक्यूपंचर विशेषज्ञ डॉ अलका सक्सेना ने बताया कि शिविर में मरीजों के स्वास्थ्य संबंधी देखभाल हेतु बीपी, शुगर,हीमोग्लोबिन व यूरिन की जाँचे पूरी तरह मुफ्त की गईं एवं बाकी सभी जाँचो पर 50% की छूट दी गई।

शिविर के दौरान एक्यूपंक्चर विशेषज्ञ डॉ अलका सक्सेना ने बताया कि असहनीय दर्द  में बिना किसी साइड इफेक्ट्स के एक्यूप्रेशर-एक्यूपंचर पद्धति से आराम  मिल जाता है।  सियाटिका, स्पोंडिलाइटिस, गठिया समेत सभी शारिरिक,मानसिक व भावनात्मक  प्रकार की समस्याओं का एक्यूप्रेशर एक्यूपंक्चर विधि से संपूर्ण निदान संभव है। आधुनिक युग में इस वैकल्पिक चिकित्सा पद्धति के प्रति लोगों का बहुत विश्वास बढ़ रहा है। कामयाब चिकित्सा पद्धति  होने से यह काफी लोकप्रिय होती जा रही है।

शिविर क समापन डॉ अलका सक्सेना ने सभी उपस्थित गणमान्य लोगों ,चिकित्सकों  एवं इलाज के लिए आये मरीजों को धन्यवाद देकर किया।  इस मौके पर शेखर अस्पताल के वरिष्ठ डॉक्टर व नर्सिंग स्टाफ उपस्थित रहे।