प्रदेश में आज से शुरू हुआ स्वच्छता-सैनीटाइजेशन का वृहद अभियान



  • भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में मास्क पहनें तथा कोविड प्रोटोकाल का पालन अवश्य करें

अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य श्री अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि मुख्यमंत्री जी के निर्देशानुसार प्रदेश में बड़ी संख्या में संक्रमण कम होने के बावजूद, टेस्टिंग कम नहीं की जा रही है एवं इसी क्रम में गत एक दिन में कुल 2,34,971 सैम्पल की जांच की गयी है। प्रदेश में अब तक कुल 7,34,53,081 सैम्पल की जांच की गयी है। आधिकारिक सूत्रों के अनुसार प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 18 नये मामले आये हैं। प्रदेश में विगत 24 घंटे में 31 लोग तथा अब तक 16,86,354 लोग कोविड-19 से ठीक हो चुके हैं एवं इस वक़्त प्रदेश में कोरोना के कुल 236 एक्टिव मामले हैं तथा 187 लोग होम आइसोलेशन में है। ।

श्री प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में सर्विलांस एवं कोविड वैक्सीनेशन का कार्य निरन्तर किया जा रहा है। कल 4,84,885 वैक्सीन की डोज लगायी गई है जिसमे 6,47,55,164 लोगों को पहली डोज तथा 1,27,53,179 लॉगिन को दूसरी डोज लगायी गयी।

इसी दौरान उन्होंने बताया  कि बरसात के बाद मच्छरजनित और जलजनित रोग से बचने के लिए अपने आस-पास साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखें। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर प्रदेश में आज 05 सितंबर से स्वच्छता-सैनीटाइजेशन का वृहद अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के लिए जिलों में वरिष्ठ नोडल अधिकारी भी भेजे गये हैं।

उन्होंने बताया कि अन्य प्रदेशों में कोविड संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है, इसलिए सभी लोग कोविड वैक्सीनेशन करने की अपील की एवं  कहा कि भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में मास्क पहने तथा कोविड प्रोटोकाल का पालन अवश्य करें।