दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेता बने पीएम मोदी, सर्वे में अप्रूवल रेटिंग में रहे सबसे आगे



नई दिल्ली ( डेस्क) - प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता देश ही नहीं बल्कि वैश्विक स्तर पर भी काफी बढ़ रही है। डेटा फर्म मॉर्निंग कंसल्ट के सर्वे में नरेंद्र मोदी अप्रूवल (स्वीकार्यता) रेटिंग में सबसे आगे है। सर्वे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन और ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन समेत दुनिया के 13 दिग्गज राष्ट्रप्रमुखों को पीछे छोड़ दिया है।

2 सितंबर को अपडेट किए गए इस सर्वे में पीएम मोदी के बाद मेक्सिकन राष्ट्रपति आंद्रे मैनुएल लोपेज ओब्राडोर दूसरे और इटली के प्रधानमंत्री मारियो द्राघी तीसरे नंबर पर रहे।

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने ट्वीट कर कहा है कि देश के सर्वोच्च नेता प्रधानमंत्री मोदी को ग्लोबल अप्रूवल रेटिंग में सर्वोच्च स्थान मिलना पूरे देश के लिए गर्व और सम्मान की बात है। यह उनकी लोक कल्याणकारी नीतियों को मिले जन आशीर्वाद का फल है जो उन्हें वैश्विक नेताओं की सूची पर शीर्ष पर लाया है।