लखनऊ - 11 वी वाहिनी एनडीआरएफ की टीम द्वारा कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए वृद्धा आश्रम सरोजनी नगर लखनऊ में सोशल डिस्टेंसिंग को ध्यान में रखते हुए कोरोना वायरस से बचाव एवं सावधानियों के बारे में बताया गया, जैसा की विदित है कि एनडीआरएफ की टीम लगातार लखनऊ के विभिन्न विसंक्रमित इलाकों को प्रतिदिन कोविड-19 के प्रति जागरूक कर रही हैं।
इसी कड़ी में मनोज कुमार शर्मा, कमांडेंट के दिशा निर्देश पर 11 वी वाहिनी एनडीआरएफ आरआरसी लखनऊ की एक पूर्ण रूप से प्रशिक्षित टीम निरीक्षक विनय कुमार के नेतृत्व में सरोजनी नगर के विधा आश्रम के बुजुर्गों से मिलकर उन्हें कोरोनावायरस से बचाव एवं सावधानियों के बारे में जागरूक किया गया और पूरे वृद्धा आश्रम भवन मेन गेट एवं शौचालय आदि को सोडियम हाइपोक्लोराइट से सैनिटाइज किया गया और इसके उपरांत मास्क,फल,बिस्किट एवं पंपलेट आदि बांटे गए इस जागरूकता अभियान के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का विशेष ध्यान दिया गया इस अभियान के दौरान वृद्धा आश्रम सरोजनी नगर का पूरा स्टाफ मौजूद रहा।