मातृ वंदना सप्ताह : प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के तहत प्रदेश में रहा छठे स्थान पर 2177 रजिस्ट्रेशन कर मंडल में अव्वल रहा खीरी



  •  2177 रजिस्ट्रेशन कर मंडल में अव्वल रहा खीरी
  • प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के तहत प्रदेश में रहा छठे स्थान पर  

लखीमपुर - पहली बार गर्भवती व धात्री महिलाओं के बेहतर स्वास्थ्य देखभाल और पोषण के लिए पूरे देश में चलायी जा रही प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना(पीएमएमवीवाई) को गति प्रदान के  उद्देश्य से  एक से सात सितम्बर तक  मातृ वंदना सप्ताह आयोजित किया गया  । इस सप्ताह के दौरान योजना के तहत 2177 गर्भवती  का पंजीकरण  कर खीरी ने  प्रदेश में छठा स्थान और लखनऊ मंडल में प्रथम स्थान  प्राप्त किया है | यह जानकारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. शैलेन्द्र भटनागर ने दी | उन्होंने कहा- यह हमारे लिए गर्व की बात है | इस योजना से जुड़े अधिकारी, कर्मचारी, डाटा एंट्री ऑपरेटर और आशा कार्यकर्ता सभी बधाई के पात्र हैं |  उन्हीं की मेहनत का फल है कि खीरी ने  पूरे  प्रदेश में बेहतर  प्रदर्शन किया है |  

पीएमएमवीवाई के नोडल अधिकारी डा. बी.सी.पन्त ने बताया – जिले के पसगवां ब्लाक ने 376 गर्भवती का पंजीकरण कर पूरे सूबे में 12वां और जनपद में पहला स्थान प्राप्त किया है | यह हमारे लिए बड़ी ख़ुशी की बात है | डा. पन्त ने बताया- हर साल एक थीम के साथ यह सप्ताह मनाया जाता है | इस साल “मातृ शक्ति-राष्ट्र शक्ति’ थीम के साथ यह सप्ताह मनाया गया  |

उन्होंने बताया कि इस सप्ताह के दौरान प्रदेश में योजना के तहत सर्वाधिक रजिस्ट्रेशन करने वाले जनपदों में लखीमपुर छठे स्थान पर और मंडल में प्रथम रहा । उन्होंने कहा कि सभी के सम्मिलित प्रयास से ही यह सफलता अर्जित हुई है, जिसके लिए पूरी टीम बधाई की पात्र है ।

जिला कार्यक्रम समन्वयक निशा मिश्रा ने बताया - जनपद में पहले स्थान पर ब्लॉक पसगंवा रहा जिसने सप्ताह दौरान 376 पात्र गर्भवती महिलाओं के पंजीकरण किया, ब्लाक कुंभी गोला ने 163 पात्र महिलाओं का पंजीकरण कर जनपद में दूसरा स्थान बनाया । तीसरे स्थान पर ईसानगर ब्लॉक रहा जिसने 154 पात्र महिलाओं का पंजीकरण सप्ताह के दौरान किया । इसमें सबसे बड़ी भागीदारी क्षेत्रीय कार्यकर्ताओं की रही जिन्होंने कड़ी मेहनत करके घर घर जाकर पात्र लाभार्थियों को चिन्हित कर  फार्म भरवाए, दूसरी मेहनत हमारे आरसीएच ऑपरेटर जिन्होंने देर रात तक लाभार्थियों का पंजीकरण किया । सभी स्वास्थ्य इकाइयों के सहयोग से ही जनपद ने यह स्थान बनाया।