- हड्डी रोग पर सेमिनार आयोजित
लखनऊ - वर्तमान में लोगों के खान-पान में बदलाव, रहन सहन, उठने-बैठने के तरीकों की वजह से अर्थराइटिस, ऑस्टियोपोरोसिस से हर वर्ग और हर उम्र का व्यक्ति परेशान है । इसी समस्या के निदान के लिए लखनऊ में शनिवार को इंटरनेशनल एसोसिएशन आफ लायंस क्लब की तरफ से एक सेमिनार स्टैनफोर्ड सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल लखनऊ में आयोजित किया गया । सेमिनार में हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ अशअर अली खान और स्त्री रोग विशेषज्ञ इरम खान ने वूमेन हेल्थ एंड बोन डेंसिटी विषय पर अपने व्याख्यान दिए I
डॉ अशअर अली खान ने गोरखपुर में अपने किए हुए उपचार के बारे में बताया जिसमें उन्होंने घुटना, कूल्हा, कंधा और कोहनी का सफल प्रत्यारोपण, रिवीजन जोड़ सर्जरी और ऑर्थो स्कोपी, रिकंस्ट्रक्शन, जटिल फैक्चर एवं पॉलीट्रोमा सर्जरी के केस प्रमुख थे । इन सर्जरी के बाद पेशेंट पूर्ण रूप से अपने दैनिक कार्य को करने में सक्षम हो सकता है। डॉ अशअर अली खान पूर्वी उत्तर प्रदेश के पहले घुटना प्रत्यारोपण सर्जन है, जिन्होंने यह उपलब्धि प्राप्त की है I पूर्व में अपने कार्यों से लगभग 15000 मरीजों के कष्ट पूर्ण जीवन से मुक्ति प्रदान करते हुए उनके चेहरे पर खुशी प्रदान की है I
सेमिनार में डॉ अशअर अली खान ने अर्थराइटिस की बीमारी के बारे में उपस्थित लोगों को महत्वपूर्ण जानकारी दी तथा सेमिनार में मौजूद लोगों को जागरूक किया।
सेमिनार में स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ इरम खान ने महिलाओं को होने वाली विभिन्न प्रकार की हड्डी रोगों के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी दी तथा महिलाओं को भरपूर पोषण व स्वास्थ वर्धक आहार-विहार करने पर जोड़ दिया। इस अभियान में डॉक्टर खान ने महिलाओं में होने वाली हड्डियों से जुड़ी हुई बीमारी के कारण तथा उसे दूर करने के तरीकों के बारे में जानकारी दी । उन्होंने कहा कि महिलाएं हर घर परिवार की बैकबोन होती हैं और उनके ऊपर घर की जिम्मेदारी होती है जिसमें वह अपने स्वास्थ्य का ख्याल नहीं रखती I उन्होंने बताया कि किस प्रकार अपने खान-पान का ध्यान रखकर वह इस समस्या को दूर कर सकते हैं ।