नई दिल्ली/गुजरात (डेस्क) - गुजरात के नए मुख्यमंत्री का निर्णय हो गया है। गांधीनगर में आज 3 बजे बीजेपी की विधायक दल की बैठक हुई। बैठक में गुजरात के प्रदेश अध्यक्ष सीआर पाटिल, कार्यकारी सीएम विजय रुपाणी, डिप्टी सीएम नितिन पटेल, केंद्रीय पर्यवेक्षक नरेंद्र सिंह तोमर, प्रहलाद जोशी ओर तरुण चुग भी मौजूद रहे। इस बैठक में भूपेंद्र पटेल को नया मुख्यमंत्री चुना गया है।
भूपेंद्र पटेल गुजरात की घाटलोडिया विधान सभा से विधायक हैं। इससे पहले भूपेंद्र पटेल अहमदाबाद अर्बन डेवलपमेंट अथॉरिटी चेयरमैन रहे हैं। पटेल अहमदाबाद म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन की स्टैंडिंग कमेटी के चेयरमैन भी रह चुके हैं। सूत्र के मुताबिक कल नए मुख्यमंत्री का होगा शपथ ग्रहण समारोह होगा।
बता दें भाजपा तीन महीनों के भीतर तीन राज्यों के मुख्यमंत्री बदल चुकी है। कर्नाटक में भाजपा बीएस येदियुरप्पा की जगह पर बासवराज बोम्मई को लेकर आई। वहीं, उत्तराखंड में त्रिवेंद्र सिंह रावत की जगह तीरथ सिंह रावत को सीएम बनाया गया और फिर पुष्कर सिंह धामी को मुख्यमंत्री पद की जिम्मेदारी सौंपी गई।