COVID Update : 24 घंटे में कोरोना के 27,254 नए मामले सामने आये



नई दिल्ली(डेस्क) - भारत में पिछले एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के 27,254 नए मामले सामने आए  हैं।  केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों में सोमवार को यह जानकारी सामने आई। सुबह आठ बजे प्राप्त आंकड़ों के अनुसार, कोविड-19 से 219 और मरीजों की मौत हो गई जिससे मृतकों की संख्या 4,42,874 पर पहुंच गई। मंत्रालय के अनुसार पिछले 78 दिन से प्रतिदिन सामने आने वाले मामलों की संख्या 50 हजार से कम देखी गई है।

भारत में कोरोना के कुल मामले : कोरोना महामारी की शुरुआत से लेकर अबतक कुल तीन करोड़ 32 लाख 64 हजार लोग संक्रमित हुए हैं। अच्छी बात ये है कि अबतक 3 करोड़ 24 लाख 47 हजार लोग ठीक भी हुए हैं। देश में कोरोना एक्टिव केस की संख्या चार लाख से कम है। कुल 3 लाख 74 हजार 269 लोग अभी भी कोरोना वायरस से संक्रमित हैं, जिनका इलाज चल रहा है।