नई दिल्ली(डेस्क) - आज देश के सरकारी चैनल 'संसद टीवी' का आज आगाज होने वाला है। इस चैनल पर देश विदेश की गुणवत्ता पूर्ण सामग्री का प्रसारण किया जाएगा। डॉ. करण सिंह जैसी कई हस्तियां इस चैनल पर कई कार्यक्रम पेश करेंगे।
बताया जा रहा है कि कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा लांच किये जा रहे संसद टीवी के इस कार्यक्रम में उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला भी शामिल होंगे। संसद टीवी को लोकसभा टीवी और राज्यसभा टीवी चैनलों के विलय के बाद शुरू किया जा रहा है। चैनल के सीईओ की नियुक्ति मार्च में हुई थी। सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी व पूर्व कपड़ा सचिव रवि कपूर 'संसद टीवी' के सीईओ बनाए गए हैं, जबकि लोकसभा सचिवालय में संयुक्त सचिव मनोज अरोरा इसके ओएसडी होंगे।
रिपोर्ट्स के अनुसार संसद टीवी के कार्यक्रम प्राथमिक तौर पर चार वर्गों में विभक्त होंगे। इनमें संसद और लोकतांत्रिक संस्थानों की कार्य प्रणाली, शासन व योजनाओं का क्रियान्वयन, भारतीय इतिहास व संस्कृति और समसामयिक प्रकृति के मुद्दे, अभिरुचि व सरोकार शामिल हैं।