सुखजिंदर रंधावा हो सकते हैं पंजाब के अगले मुख्यमंत्री



नई दिल्ली - खबर आ रही है कि पंजाब कांग्रेस ने सुखजिंदर रंधावा का नाम मुख्यमंत्री के लिए कांग्रेस आलाकमान को भेजा है। पार्टी के इस प्रस्ताव पर सोनिया गांधी को अंतिम फैसला लेना है। आपको बता दें कि इससे पहले अंबिका सोनी को सीएम पद का ऑफर दिया था, जिसे उन्होंने ठुकरा दिया।

सूत्रों के अनुसार सुखजिंदर रंधावा राज्यपाल से मिलने का समय मांगा है, रंधावा के घर पर हलचल तेज हो गई है।

दो डिप्टी CM भी बनेंगे : पंजाब के लिए कांग्रेस ने दो डिप्टी सीएम का नाम भी तय कर लिया है। दलित समुदाय से आने वाली अरुणा चौधरी पंजाब की डिप्टी सीएम बनेंगी, जबकि हिन्दू कोटे के तहत भारत भूषण आशू को डिप्टी सीएम बनाया जाएगा।   

बता दें कांग्रेस आलाकमान जल्द इस नाम पर अपनी आखिरी मुहर लगा सकता है।  62 साल सुखजिंदर सिंह रंधावा पंजाब के डेरा बाबा नानक सीट से विधायक हैं और इस वक्त वे राज्य सरकार में कैबिनेट मंत्री हैं।