आख़िरकार ब्रिटेन ने कोरोना वैक्सीन 'कोविशील्ड' को दी मान्यता, जारी की गयीं नयी ट्रेवल गाइडलाइन्स



नई दिल्ली(डेस्क) - भारत की ओर से कड़ी आपत्तियों और चेतावनी के बाद यूनाइटेड किंगडम  ने कोविशील्ड को एक स्वीकृत वैक्सीन के रूप में शामिल करते हुए अपनी यात्रा नीति को संशोधित किया है।

बता दें कि ब्रिटेन की ताजा ट्रैवल गाइडलाइंस चार अक्तूबर से लागू होगी और इसमें कोविशील्ड के नाम को जोड़ा गया है। ताजा ट्रैवल गाइडलाइंस में नई बात यह है कि इसमें चार लिस्टेड व वैक्सीनों के फॉर्मूलेशन जिसमें एस्ट्राजेनिका कोविशील्ड, एस्ट्राजेनिका वैक्सजेवरिया, मॉडर्ना टाकेडा को वैक्सीन के रूप में अप्रूवल दिया गया है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक यूके उच्चायोग की ओर से बताया गया था कि यूके सरकार वैक्सीन प्रमाणन की मान्यता का विस्तार करने के लिए भारत के साथ काम कर रही है।