सीनियर सिटीजन्स, दिव्यांगों को घर के पास ही लगेगी वैक्सीन



नई दिल्ली - केंद्र सरकार ने आज कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर अहम एलान किया। सरकार ने कहा कि दिव्यांग और सीनियर सिटीजन्स को घर के पास ही वैक्सीन दी जाएगी। इन लोगों को बिना अप्वाइंटमेंट ही वैक्सीन लगाया जाएगा। हर मोहल्ले में आशा कार्यकत्री या निकाय कर्मचारी बुजुर्ग-दिव्यांग-असहाय लोगों की लिस्ट बनाएंगे।

रिपोर्ट्स के मुताबिक अब नियर टू होम कोविड वैक्सीनेशन सेंटर्स (NHCVC) स्थापित किए जाएंगे। इससे दिव्यांगों और बुजुर्गों को कोरोना वैक्सीन लगेगें। इससे उनको दूर जाकर वैक्सीन लगवाने के झंझट से मुक्ति मिलेगी।

अगर 60 साल के ऊपर किसी व्यक्ति को वैक्सीन की एक डोज लग गई हो या फिर कोई डोज न लगी हो, तो उसे घर के करीब वैक्सीनेट किया जाए। इसके अलावा ऐसे लोग जो बीमारी की वजह से बिस्तर पर हैं या वो लोग जो दिव्यांग होने के चलते चलने-फिरने में असमर्थ हैं तो उन्हें भी घर के करीब वैक्सीन लगाई जाए। केंद्र ने ये गाइडलाइन सभी राज्यों को भेज दी है।

हर सेंटर पर होगी पांच लोगों की टीम : प्रत्येक वैक्सीनेशन सेंटर पर 5 लोगों की टीम को नियुक्त किया जाएगा। इसमें एक डॉक्टर, एक प्रशिक्षित नर्स और तीन वैक्सीनेशन ऑफिसर शामिल होंगे।

In order to ensure that differently-abled persons get proper access to COVID services- including testing and vaccination, Union Health Secretary directs States/UTs to make special arrangements, provide assistance for their vaccination through near to home vaccination centres.

--ANI(@ANI), Sep 23 2021