यूपीएससी(UPSC ) ने एनडीए(NDA ) परीक्षा में महिलाओं के लिए आवेदन किए शुरू, 8 अक्टूबर तक कर सकते हैं आवेदन



लखनऊ (डेस्क) -सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने शुक्रवार को महिलाओं के लिए इस वर्ष आयोजित होने जा रही राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (एनडीए) परीक्षा-II 2021 में आवेदन की विंडो खोल दी है । अविवाहित महिलाएं 24 सितंबर से 8 अक्टूबर (शाम 6 बजे) तक upsconline.nic.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकती हैं।

कौन कर सकता है आवेदन : यूपीएससी द्वारा जारी एनडीए 2 परीक्षा 2021 अधिसूचना के अनुसार थल सेना के लिए किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड या विश्वविद्यालय से 10+2 परीक्षा उत्तीर्ण या समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। वहीं, वायु सेना विंग और नौसेना विंग के लिए उम्मीदवारों को फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथ विषयों के साथ 10+2 परीक्षा या समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए। इसके अतिरिक्त, उम्मीदवार जा जन्म 2 जनवरी 2003 से पहले और 1 जनवरी 2006 के बाद नहीं हुआ होना चाहिए।