लखनऊ, 12 मई 2021 - कोरोना संक्रमण पर काबू पाने के लिए जिले में कर्फ्यू लगाया गया है | इस स्थिति में बहुत से लोगों के काम-धंधे बंद हो गए हैं | इसी क्रम में स्वयंसेवी संस्था “समर्थ” द्वारा ऐसे परिवारों को निःशुल्क मास्क और राशन वितरण कर उनका सहयोग किया जा रहा है | पिछले वर्ष लॉक डाउन के दौरान भी समर्थ संस्था ने लखनऊ की मलिन बस्तियों में दिहाड़ी मज़दूरों , घरों में खाना बनाने वाली महिलाओं और जरूरतमन्द परिवारों की मदद की थी । इस कड़ी मे इस बार भी संस्था द्वारा आंशिक बंदी मे जिनके काम बंद हो गए थे उनकी मदद की जा रही है । संस्था के सचिव प्रवेश द्विवेदी अपनी टीम के साथ उन जरूरतमंदों तक पहुँचने का प्रयास कर रहे हैं जिनके घर मे खाने का राशन बचा नहीं है ।
प्रवेश द्विवेदी ने बताया कि कुछ दिहाड़ी मजदूर इन्दिरा नगर में फंसे थे जिनके ठेकेदार ने काम पिछले माह से ही बंद कर रखा है, वह अपने घर भी नहीं जाना चाहते हैं लेकिन अब उनको खाने की समस्या होने लगी थी । संस्था की कार्यकर्ता के सूचित करने पर तुरंत ऐसे मजदूरों को संस्था की तरफ से मदद की गयी । इसी तरह से फेसबुक एवं अन्य प्लैटफ़ार्म पर जो भी मदद के लिए कहता है संस्था द्वारा उनकी मदद की जाती है । संस्था के व्हाट्सएप नम्बर -7388034449 पर ऐसे अति जरूरतमंद लोगों की सूचना दी जा सकती है । संस्था अपने सीमित संसाधनों से सभी तक मदद पहुंचाने की कोशिश करेगी।