- कोविड-19 गाइडलाइन का पूर्णतया पालन करते हुए मनाए त्यौहार
- जिलाधिकारी ने समस्त एसडीएम व सीओ को अपने-अपने क्षेत्रों में भ्रमणशील रहकर शांति व्यवस्था का जायजा लेने के लिए निर्देश
अमेठी 13 मई 2021 - आगामी ईद के पर्व को शांतिपूर्ण व हर्षोल्लास के साथ मनाये जाने हेतु जिलाधिकारी श्री अरुण कुमार ने जनपद के धर्मगुरुओं व जन सामान्य से अपील करते हुए कहा है कि ईद के पर्व को कोविड-19 की गाइड लाइन का पूर्णतया पालन करते हुए हर्षोल्लास के साथ मनायें। उन्होंने कहा कि वर्तमान में कोरोना का संक्रमण तेजी से फैल रहा है जिसको लेकर उचित होगा कि ईद के पर्व को अपने घर में अपने परिवार के साथ शांतिपूर्ण तरीके से मनाएं। उन्होंने कहा कि कहीं पर भी भीड़ न एकत्रित हो इसका विशेष ध्यान रखा जाए, नमाज़ अपने घरों में अपने परिवार के साथ अदा करें, शुभकामनाएं एवं बधाइयां अपने शुभचिंतकों को फोन एवं वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से दें, गले मिलने व हाथ मिलाने से बचें, जुलूस आदि ना निकाले जाएं, उन्होंने धर्मगुरुओं से यह भी अपील किया कि आप सभी धर्मगुरु समाज के अगुवा हैं, लोगों को इस पर्व को संयम के साथ मनाये जाने हेतु प्रेरित करें और इसके प्रति आप सभी अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करते हुए लोगों को भी प्रेरित करें।
जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद वासियों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए जिला प्रशासन लगातार प्रयासरत है, बीमारी को छुपाए नहीं, लक्षण आते ही जांच अवश्य कराएं, साथ ही कोविड के लक्षण महसूस होने पर तत्काल कोविड कंट्रोल रूम- 05368-244499, 244011, 297006, 244003, 244004, 244005, 8009219201 पर संपर्क करें। इसके साथ ही जिलाधिकारी ने समस्त उप जिलाधिकारी व पुलिस क्षेत्राधिकारियों को ईद के पर्व के दृष्टिगत अपने-अपने क्षेत्रों में निरंतर भ्रमणशील रहकर कोविड-19 की गाइडलाइन का पालन कराने व सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा है कि त्योहार के दृष्टिगत लोगों को घर में रहकर त्यौहार मनाए जाने की अपील करें, साथ ही धर्म गुरुओं का प्रबुद्धजनों के साथ बैठक कर उन्हें त्यौहार को अपने परिवार के साथ घर में ही मनाने की अपील करें।