यूपी सरकार ने दी खुली जगहों पर शादी समारोह की अनुमति



लखनऊ(डेस्क) - यूपी की योगी सरकार ने खुली जगह पर शादी समारोह और अन्य कार्यक्रम आयोजित करने की अनुमति दी है। आदेश में कहा गया है कि समारोह में शामिल होने वाले लोगों की संख्या क्षेत्र पर निर्भर करेगी।

इसके साथ ही शादी समारोह हो या कोई भी आयोजन हो, उसमें कोविड (COVID) प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन किया जाना चाहिए। फेस मास्क और दो गज दूरी का जरूर ध्यान दिया जाए और इसके साथ ही आयोजन स्थल के प्रवेश द्वार पर हेल्प डेस्क की स्थापना करना जरूरी है।

बता दें जहां ट्रेस, टेस्ट और ट्रीटमेंट की रणनीति से जहां कोविड संक्रमण पर प्रभावी नियंत्रण बना है, वहीं 10 करोड़ 39 लाख 55 हजार वैक्सीन लगाकर उत्तर प्रदेश कोविड टीकाकरण में भी देश में प्रथम स्थान पर है। कोविड से बचाव के लिए प्रदेश में टीकाकरण की प्रक्रिया तेजी से चल रही है और राज्य के 55 फीसदी से अधिक लोगों ने वैक्सीन की पहली डोज प्राप्त कर ली है और दूसरी डोज लगाने के लिए विशेष अभियान चलाने की शुरूआत हो चुकी है। विगत दिवस एक दिन में 36 लाख 68 हजार 183 लोगों को टीका लगाया गया जो कि देश के किसी राज्य में एक दिन में हुआ सर्वाधिक कोविड टीकाकरण है।