प्रदेश के 33 जनपद हुए कोरोना मुक्त, 68 जिलों में संक्रमण का एक भी नया केस नहीं पाया गया



  • प्रदेश में एक्टिव कोविड केस 159
  • विगत 24 घंटे में 2,00,294 सैम्पल की टेस्टिंग की गयी

लखनऊ - अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि प्रदेश के 33 जनपदों में एक भी एक्टिव केस नहीं है, जबकि 20 जिलों में एक-एक एक्टिव केस हैं वहीं विगत 24 घंटे में प्रदेश में 2,00,294 सैम्पल की टेस्टिगं की गयी है एवं 68 जिलों में संक्रमण का एक भी नया केस नहीं पाया गया।

वर्तमान में प्रदेश में एक्टिव कोविड केस की संख्या 159 रह गई है, जबकि 16,86,749 लोग कोरोना संक्रमण से मुक्त होकर स्वस्थ हो चुके हैं।

वैक्सीनेशन का कार्य निरंतर जारी : श्री प्रसाद ने बताया कि कोविड वैक्सीनेशन का कार्य निरन्तर किया जा रहा है। प्रदेश के 02 करोड़ से अधिक लोगों ने वैक्सीन की दोनों डोज प्राप्त कर ली हैं । कल तक 8,51,14,937 लोगों ने पहली डोज तथा 2,01,01,555  लोगों ने दूसरी डोज लगवा ली हैं तथा अब तक कुल 10,52,16,492 डोज दी जा चुकी है। उन्होंने बताया कि इस महीने में अब तक लगभग सवा तीन करोड़ वैक्सीन की डोज दी जा चुकी है ।

मच्छर जनित रोग तथा जल जनित रोग को लेकर सावधानी बरतें : अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि मच्छर जनित रोग तथा जल जनित रोग को लेकर प्रदेशवासी सावधानी बरतें एवं साफ पीने के पानी व सफाई पर विशेष ध्यान दें।

साथ ही उन्होंने अपील की कि कोविड संक्रमण अभी पूरी तरह समाप्त नहीं हुआ है, कोविड-19 से बचने के लिए 60 वर्ष से अधिक आयु के लोग अपना टीकाकरण अवश्य करायें एवं सभी लोग कोविड अनुरूप आचरण करे। किसी भी प्रकार की समस्या होने पर आमजन कोविड हेल्पलाइन 18001805145 पर सम्पर्क कर सकते हैं।