कोरोना कर्फ्यू के दौरान जनपद में चला विशेष सफाई, सैनिटाइजेशन व फागिंग अभियान



  • गांव गांव में कराया जा रहा है सैनेटाइजेशन एवं कोविड-19 संक्रमण से बचाव हेतु जागरूक

अमेठी 13 मई 2021 -  जिलाधिकारी श्री अरुण कुमार ने बताया कि शासन के निर्देशानुसार जनपद अमेठी में कोविड-19 महामारी पर प्रभावी नियंत्रण हेतु ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में लगातार साफ-सफाई, सैनिटाइजेशन व स्वच्छता का कार्य कराया जा रहा है साथ ही एल-2 हॉस्पिटल (जिला अस्पताल गौरीगंज तथा जिला रेफरल चिकित्सालय तिलोई) में भी नियमित रूप से प्रतिदिन साफ सफाई, सैनिटाइजेशन का कार्य कराया जा रहा है।

जिलाधिकारी ने कोविड-19 महामारी पर प्रभावी नियंत्रण हेतु विकास खण्डों के ग्रामीण क्षेत्रों में लगातार साफ-सफाई, सैनिटाइजेशन, स्वच्छता कार्य, लोगों द्वारा मास्क एवं सोशल डिस्टेसिंग के अनुपालन कराने के सम्बन्ध में जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देशित किया है। जिलाधिकारी के निर्देशानुसार पंचायत राज विभाग द्वारा विकास खण्डों के ग्रामीण क्षेत्रों में निरन्तर गांव की नालियों की साफ-सफाई, ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव, सेनेटाइजेशन का कार्य तथा गाड़ियों के माध्यम से कोविड-19 संक्रमण से बचाव हेतु मास्क का प्रयोग करने, सोशल डिस्टेसिंग का पालन करने हेतु लोगों को जागरूक किया जा रहा है तथा इसके साथ ही साथ लोगों को वैक्सीनेशन के प्रति जागरूक भी किया जा रहा है।

जिलाधिकारी ने जिला पंचायत राज अधिकारी को स्पष्ट रूप से निर्देशित किया है कि ग्रामीण क्षेत्रों में साफ-सफाई एवं सेनेटाइजेशन आदि का कार्य निरन्तर किया जाये और लोगों को कोरोना महामारी से बचाव हेतु जागरूक करते रहे तथा अपने से सम्बन्धित अधिकारियों को भी निर्देशित कर दें कि कोविड-19 के कार्य के प्रति यदि किसी भी अधिकारी व कर्मचारी द्वारा लापरवाही बरती जायेगी तो सम्बन्धित के विरूद्ध कार्यवाही की जायेगी, इसलिये सभी अधिकारी एवं कर्मचारी अपने-अपने दायित्वों का शत् प्रतिशत निर्वहन करें और कोरोना पर प्रभावी नियंत्रण हेतु निरन्तर गतिशील होकर कार्य करें।