- घरों में कंटेनर का किया निरीक्षण, लार्वा को भी किया नष्ट
लखनऊ - विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान के अंतर्गत मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ मनोज अग्रवाल के निर्देशन में फेमिली हेल्थ इण्डिया द्वारा संचालित एम्बेड परियोजना के तहत बुधवार को मवैया के दुर्गापुरी क्षेत्र में डेंगू एवं मलेरिया को लेकर जनजागरूकता कार्यक्रम चलाया गया | इसके अलावा लार्वा सर्वे व लार्वा विनिष्टिकरण की कार्यवाही व्यवहार परिवर्तन संचार सुगमकर्ता शैलजा शुक्ला के नेतृत्व में की गयी | इस अवसर पर घरों के 15 कन्टेनर का निरीक्षण किया गया जिसमें पांच कन्टेनर में लार्वा पाये गए जिसे स्थानीय समुदाय के सहयोग से विनिष्टीकरण की गतिविधि की गई।
एम्बेड परियोजना के समन्वयक धर्मेन्द्र त्रिपाठी ने बताया - इस कार्यक्रम के अंर्तगत पम्फलेट्स एवं सिचुएशन कार्ड्स के माध्यम से लोगों संचारी रोगों के प्रति जागरूक किया गया एवं लोगों को लार्वा नष्ट करने के लिए प्रेरित किया गया | लोगों को बताया गया कि डेंगू का मच्छर दिन में काटता है और इसका लार्वा साफ़ पानी में पनपता है | इसलिए मच्छर से बचने के लिए पूरी बांह वाली कमीज, पैंट/चूड़ीदार पैजामा और मोजे पहनें, नियमित मच्छरदानी लगा कर सोएं, मच्छररोधी क्रीम का प्रयोग करें, बच्चे स्कूल जाते समय फुल यूनिफार्म में ही जाएं , विद्यालय में भी देखें कि कहीं आस-पास पानी तो जमा नही है, क्योंकि हमारे विद्यालय काफी समय बाद प्रारंभ हुए है |
अतः यह हम सभी की जिम्मेदारी है कि विद्यालय परिसर को साफ़ और स्वच्छ रखें । राहगीरों को पम्फलेट्स बांटकर उन्हें बताया कि घर जाकर अपने फ्रीज की ट्रे व कूलर को जरूर देखें | इसके साथ ही अपने घरों की छतों पर जरूर देखें कि कही कबाड़ के सामान में लार्वा तो नही पनप रहा है | इसके साथ ही अगर छत पर कबाड़ पड़ा हो तो उसे नष्ट करें। लोग अक्सर मनी प्लांट व फिश पॉट को अनदेखा कर देते हैं लेकिन हमें इनमें जमे हुए पानी को अवश्य खाली करना चाहिए।
समन्वयक ने बताया- इसके साथ ही हमें नियमित रूप से हर सप्ताह कूलर का पानी बदलकर उसे पोंछकर और सुखाकर ही पुनः उपयोग करना चाहिए | इस अवसर पर रामनाथ साहू, राम नारायण, धन्नो देवी, हरिहर, अशोक कुमार, मेवा लाल का भी सहयोग रहा।