PM मोदी ने राजस्थान में 4 मेडिकल कालेजों की रखी नींव



नई दिल्ली (डेस्क) - प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए राजस्थान में 4 मेडिकल कॉलेजों का शिलान्यास कर उनकी नींव रखी।  साथ ही उन्होंने ‘सेंट्रल इंस्टीट्यूट ऑफ पेट्रोकेमिकल्स टेक्नोलॉजी (CIPET)’ का उद्घाटन भी किया। इस मौके पर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया भी मौजूद थे। राज्य के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भी वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से जुड़े थे ।

इस दौरान अपने संबोधन में प्रधानमंत्री ने कहा कि कोरोना महामारी ने दुनिया भर में स्वास्थ्य के क्षेत्र में बहुत कुछ सिखाया है। हर देश इस संकट से अपने-अपने तरीके से निपटने में लगा हुआ है। भारत ने इस दौरान अपनी ताकत, आत्मनिर्भरता बढ़ाने का संकल्प लिया है।

बता दें केंद्र सरकार ने राजस्थान सरकार के साथ मिलकर जयपुर में पेट्रोरसायन प्रौद्योगिकी संस्‍थान की स्थापना की है। यह आत्मनिर्भर है और पेट्रोरसायन के साथ साथ संबद्ध उद्योगों की जरूरतों को पूरा करने के लिए समर्पित है। इसके अलावा जो 4 मेडिकल कॉलेजों का शिलान्यास किया गया है, वो राजस्थान के बांसवाड़ा, सिरोही, हनुमानगढ़ और दौसा में बनेंगे।