CM योगी का आदेश : अब रोजाना 10-12 बजे के बीच जनता की समस्याएं सुनेंगे DM-SP



लखनऊ - सीएम योगी ने सभी जिलों के डीएम और एसपी को रोजाना सुबह 10 से 12 बजे तक कार्यालयों में मौजूद रहने के निर्देश दिए हैं. अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं, इस दौरान वो कार्यालयों में मौजूद रहकर जन समस्याओं, शिकायतों का समाधान करेंगे। इसकी मॉनिटरिंग मुख्यमंत्री कार्यालय, मुख्य सचिव कार्यालय के साथ-साथ एसीएस होम और डीजीपी स्तर से भी कराई जाएगी। उन्होंने अफसरों को चेतावनी देते हुए कहा कि जनता दर्शन से अनुपस्थित पाए जाने पर सम्बंधित अधिकारियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी।


साथ ही मुख्यमंत्री सख्त लहजे में कहा है कि सीएम योगी ने दागी पुलिस अधिकारियों और कर्मियों को बर्खास्त कर विभाग से बाहर का रास्ता दिखाया जाए। सूत्रों के अनुसार सीएम योगी ने ऐसे दागी पुलिसकर्मियों के विरुद्ध प्रमाण समेत सूची भी तलब की है।