डिप्टी सीएम के कार्यक्रम से पहले लखीमपुर में हुआ बवाल



लखनऊ(डेस्क) - यूपी के लखीमपुर खीरी में  उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्र टेनी के गांव आने से पहले ही भारी बवाल हो गया। मंत्री के गांव से सात किलोमीटर पहले तिकुनिया कस्बे के बाहर प्रदर्शन कर रहे किसानों को रौंदती हुई दो कारें निकल गईं।

जैसे ही यह खबर प्रदर्शनकारियों तक पहुंची कि एक चौपहिया वाहन ने किसानों को रौंद दिया गया है और कई किसान मारे गए हैं। तभी वहां पर आंदोलनरत हजारों की संख्या में किसान भड़क गए। उन्होंने वहां मौजूद कई चौपहिया वाहनों में आग के हवाले कर दिया। सूत्रों के अनुसार इसमें चार किसानों की मौत हो गई हैं और कई घायल बताए जा रहे हैं। इनमें दो मृतक किसान बहराइच के हैं।  मामले की गंभीरता को देखते हुए बताया जा रहा है कि मृतकों का आंकड़ा बढ़ भी सकता है। मौके पर कई थानों की फोर्स तैनात कर दी गयी है।