MITRA स्कीम को मोदी कैबिनेट में मिली मंजूरी



नई दिल्ली (डेस्क) - मोदी सरकार की कैबिनेट ने बुधवार को पीएम मित्र योजना को मंजूरी दी है।  यह योजना टेक्सटाइल क्षेत्र के लिए है, इसका पूरा नाम प्रधानमंत्री मेगा टेक्सटाइल इंटिग्रेटेड टेक्सटाइल एंड अपैरल योजना है।  इस स्कीम के तहत अगले पांच सालों में कुल 4,445 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे।  कैबिनेट ने इसके तहत 7 मेगा इंटीग्रेटेड टेक्सटाइल रीजन एंड अपैरल (PM MITRA) पार्क स्थापित करने को मंजूरी दी है।

इससे तकरीबन 7 लाख लोगों को डायरेक्ट और 14 लाख लोगों को इनडायरेक्ट रोजगार मिलेगा। राज्यों से इसके लिए बात हो रही है, जो राज्य सस्ती जमीन, पानी देगा और लेबर आसानी से मिलेगी वहां पर ये पार्क लगाए जाएंगे।साथ ही यह भी देखा जाएगा कि वहाँ पर  टेक्सटाइल की मांग भी हो।