ऋषिकेश AIIMS से पीएम मोदी ने समर्पित किए ऑक्सीजन प्लांट



नई दिल्ली(डेस्क) -  आज पीएम मोदी अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) ऋषिकेश में पीएम केयर्स फंड से निर्मित आधुनिक आक्सीजन प्लांट का उद्घाटन किया, इसके साथ ही वह देशभर में इस फंड से स्थापित 35 आक्सीजन प्लांट का वर्चुअल लोकार्पण भी कि‍या।

इसके बाद PM मोदी ने कानसभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि ये हर भारतवासी के लिए गर्व की बात है कि कोरोना वैक्सीन की 93 करोड़ डोज लगाई जा चुकी है। बहुत जल्द हम 100 करोड़ के आंकड़े को पार कर जाएंगे। भारत ने कोविन प्लेटफार्म का निर्माण करके पूरी दुनिया को राह दिखाई है कि इतने बड़े पैमाने पर वैक्सीनेशन किया कैसे जाता है।

इसके बाद उन्होंने कहा  कि उत्तराखंड में हवाई सेवाओं के लिए ढांचागत व्यवस्थाएं तैयार की जा रहीं हैं। उन्होंन कहा कि देश की सुरक्षा में उत्तराखंड की विशेष भूमिका है। सरकार की सभा योजनाओं का लाभ उत्तराखंड के लोगों को भी होगा।

पीएम मोदी ने कहा देश के दूर-दराज वाले इलाकों में भी नए वेंटिलेटर्स की सुविधाएं दी। मेड इन इंडिया कोरोना वैक्सीन का तेजी से और बड़ी मात्रा में निर्माण किया। दुनिया का सबसे बड़ा और सबसे तेज टीकाकरण अभियान किया।