नई दिल्ली (डेस्क) - रिजर्व बैंक ने IMPS के जरिए होने वाले ट्रांजैक्शन की लिमिट बढ़ा दी है। अब एक दिन में 2 लाख रुपए के बजाय 5 लाख रुपए ट्रांसफर कर सकते हैं यानी अब ऑनलाइन फंड ट्रांसफर करना और आसान हो गया है।
क्या है आईएमपीएस(IMPS) ?
आईएमपीएस के जरिए ग्राहकों को तत्काल भुगतान सेवा मिलती है। यह सुविधा मोबाइल और इंटरनेट बैंकिंग की मदद से इंटर-बैंक लेनदेन की सुविधा प्रदान करता है। अब इसके जरिए ग्राहक अब एक दिन में पांच लाख रुपये तक भेज सकते हैं।
ग्राहकों की सहूलियत के लिए RBI ने यह फैसला किया है। अब RTGS की टाइमिंग 24X7 हो गई है यानी आप किसी भी वक्त RTGS के जरिए ऑनलाइन फंड ट्रांसफर कर सकते हैं। इस बीच शुक्रवार को RBI ने मॉनेटरी पॉलिसी में लगातार आठवीं बार कोई बदलाव नहीं करने का फैसला किया। रेपो रेट पहले की तरह 4% पर और रिवर्स रेपो रेट 3.35% पर बरकरार रखा गया है।