नई दिल्ली - इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल(ICC) ने आगामी टी-20 वर्ल्ड कप को लेकर बड़ा फैसला लिया है। बीसीसीआइ की मेजबानी में यूएई और ओमान में होने वाले मेंस टी-20 वर्ल्ड कप में पहली बार डीआरएस(DRS) का इस्तेमाल किया जाएगा।
इस नियम के मुताबिक हर पारी में दोनों हीं टीमों को DRS के तहत अधिकतम दो रिव्यू के मौके मिलेंगे। दोनों टीमों के कप्तान के पास पारी के दौरान 2 बार फील्ड अंपायर के फैसले को चुनौती देने का अधिकार होगा। आखिरी बार जब 2016 में टी20 वर्ल्ड कप खेला गया था तब इस फॉर्मेट में डीआरएस का उपयोग नहीं किया जाता था।
क्या होता है डीआरएस (DRS) : आईसीसी(ICC) ने फील्ड अंपायर के फैसलों में होने वाली गलती को कम करने के इरादे से डीआरएस का नियम बनाया था। डीआरएस के तहत प्लेयर रिव्यू या अंपायर रिव्यू के जरिए ऑन फील्ड अंपायर के फैसले के संबंध में तीसरे अंपायर की मदद ली जाती है।