अब इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक से भी ले सकेंगे होम लोन



लखनऊ (डेस्क) - घर हो अपना, यह हर आम नागरिक का एक सपना होता है। लेकिन इस सपने को पूरा करने के लिए अपने गांव-घर के पास ही डाकघर में कर्ज मिल जाएगा, ऐसा सोचना भी संभव नहीं था। लेकिन केंद्र सरकार ने डाकघरों के जरिए ही आम लोगों के घरों तक बैंक को पहुंचा दिया है और अब उसकी सेवा में बढ़ोतरी करते हुए नई पहल की है, जिसके तहत लोग डाक विभाग के इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक (आईपीपीबी) से अपना घर खरीदने के लिए लोन भी ले सकते हैं।

इसके लिए आईपीपीबी और देश की प्रमुख हाउसिंग फाइनेंस कंपनी- एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड (एलआईसीएचएफएल) ने हाल ही में एक करार किया है। इसके तहत आईपीपीबी के 4.5 करोड़ से अधिक ग्राहकों को आवासीय ऋण की सुविधा मिल सकेगी।

 

Source : New India Samachar