विजयदशमी के मौके पर पीएम मोदी ने किया 7 डिफेंस कंपनियों का उद्घाटन



नई दिल्ली (डेस्क) - आज  दशहरे के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 7 नई रक्षा कंपनियां देश को सौंपी। इस अवसर पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट और रक्षा उद्योग संघों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे। 

पीएम मोदी ने इस दौरान कहा कि रक्षा क्षेत्र में आज जो 7 नई कंपनियां उतरने जा रही हैं वो समर्थ राष्ट्र के उनके संकल्पों को और मजबूती देंगी।बता दें, सरकार ने देश की रक्षा तैयारियों में आत्मनिर्भरता के उद्देश्य से आयुध निर्माणी बोर्ड को 100 प्रतिशत सरकारी स्वामित्व वाली 7 कॉर्पोरेट संस्थाओं में बदलने का फैसला किया है। 

सात नई रक्षा कंपनियां हैं: मुनिशन्स इंडिया लिमिटेड (MIL); बख्तरबंद वाहन निगम लिमिटेड (अवनी); एडवांस्ड वेपन्स एंड इक्विपमेंट इंडिया लिमिटेड (एडब्ल्यूई इंडिया); ट्रूप कम्फर्ट्स लिमिटेड (टीसीएल); यंत्र इंडिया लिमिटेड (YIL); इंडिया ऑप्टेल लिमिटेड (आईओएल); और ग्लाइडर्स इंडिया लिमिटेड (जीआईएल)।