नई दिल्ली (डेस्क) - चेन्नई सुपर किंग ने आईपीएल 2021 के फाइनल मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स को मात देकर ट्रॉफी अपने नाम कर ली है। इंडियन प्रीमियर लीग के 14वें सीजन के फाइनल में दुबई में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने कोलकाता नाइट राइडर्स को 27 रन से हराते हुए चौथा खिताब हासिल किया।
चेन्नई ने फाफ डु प्लेसिस की दमदार पारी के दम पर 20 ओवर में 192 रन का स्कोर खड़ा किया। जवाब में कोलकाता की टीम 9 विकेट पर 165 रन ही बना पाई। फाइनल मुकाबले में बल्ले से शानदार प्रदर्शन करने वाले चेन्नई के सलामी बल्लेबाज फाफ डू प्लेसिस (86) मैन ऑफ द मैच बने।
बिना किसी बदलाव के उतरीं दोनों टीमें : आइपीएल के 14वें सीजन के फाइनल मैच के लिए सीएसके(CSK ) ने अपनी प्लेइंग इलेवन में किसी भी तरह का कोई बदलाव नहीं किया तो वहीं केकेआर(KKR ) भी दिल्ली के खिलाफ दूसरे क्वालीफायर में जिस प्लेइंग इलेवन के साथ मैदान पर उतरी थी उसी कांबिनेशन के साथ सीएसके(CSK) खिलाफ भी उतरी।