प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे सबसे लंबे रनवे वाले कुशीनगर हवाई अड्डे का उद्घाटन



लखनऊ (डेस्क) - गौतम बुद्ध के महापरिनिर्वाण स्थल कुशीनगर में बने अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आगामी 20 अक्टूबर को करेंगे। इसके बाद ये हवाई अड्डा आम जनता को समर्पित कर दिया जाएगा।

कुशीनगर इंटरनेशनल एयरपोर्ट प्रदेश का सबसे लंबा रनवे वाला (3.2 किमी लंबा व 45 मीटर चौड़ा) एयरपोर्ट है। इसके रनवे की क्षमता 8 फ्लाइट (चार आगमन व चार प्रस्थान) प्रति घंटा है। इस एयरपोर्ट पर ऐसी व्यवस्था की जा रही है कि यहां दिन ही नहीं रात में भी उड़ान संभव रहे।

इस एयरपोर्ट की पहली इंटरनेशनल फ्लाइट की लैंडिंग श्रीलंका से होगी। श्रीलंका के राष्ट्रपति गोतबाया राजपक्षे का विमान यहां पर लैंड करने के साथ टेक ऑफ भी करेगा। राष्ट्रपति के साथ 25 सदस्यीय प्रतिनधिमण्डल व सौ प्रमुख बौद्ध भिक्षु भी रहेंगे। इसके साथ ही कई देशों के राजदूत भी एयरपोर्ट के उद्घाटन समारोह में आमंत्रित किये गए हैं।