अमेठी 18 मई 2021 - जनपद अमेठी में कोविड-19 की द्वितीय लहर के शुरुआती दिनों में पॉजिटिव केसेस में वृद्धि के दौरान ऑक्सीजन की मांग में अप्रत्याशित रूप से वृद्धि हुई, जिसको जिला प्रशासन के मैनेजमेंट से ऑक्सीजन की समस्या दूर करते हुए जनपद में निर्बाध रूप से ऑक्सीजन की सप्लाई सुनिश्चित कराई गई। जिलाधिकारी अरुण कुमार ने बताया वर्तमान में जनपद में ऑक्सीजन की पर्याप्त उपलब्धता बनी हुई है। उन्होंने बताया कि शुरुआती दिनों में ऑक्सीजन की बेहद तेजी से मांग बढ़ी, जिसको लेकर ऑक्सीजन की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित कराई गई है। उन्होंने बताया कि ऑक्सीजन को लेकर लगातार शासन स्तर पर संपर्क करते हुए तथा जनपद में स्वयंसेवी संस्थाओं एवं औद्योगिक इकाइयों से समन्वय कर सीएसआर के अंतर्गत जनपद में कोविड पाजिटिव मरीजों की स्वास्थ्य सुविधा को सुदृढ़ करने हेतु पर्याप्त मात्रा में ऑक्सीजन की व्यवस्था सुनिश्चित कराई गई है।
जिलाधिकारी ने बताया कि जनपद में वर्तमान में टाइप बी के 148, टाइप डी के 211 ऑक्सीजन सिलेंडर का स्टॉक मौजूद है, तथा प्रतिदिन टाइप डी के लगभग 100 सिलेंडर तथा टाइप बी के लगभग 80 सिलेंडर खर्च हो रहे हैं खाली होने वाले सिलेंडर को प्रतिदिन रिफलिंग कराया जा रहा है। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि स्वयंसेवी संस्थाओं व औद्योगिक इकाइयों से समन्वय कर 165 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर उपलब्ध कराए गए हैं, सभी ऑक्सीजन कंसंट्रेटर आधुनिक सुविधाओं से लैस हैं तथा एक ऑक्सीजन कंसंट्रेटर से 2 मरीजों को एक साथ ऑक्सीजन उपलब्ध कराई जा सकती है। जिलाधिकारी ने बताया कि जनपद में वर्तमान में ऑक्सीजन की कोई कमी नहीं है। जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग लगातार कोविड पाजिटिव मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए प्रयासरत है।