PM Modi ने दी कुशीनगर को एयरपोर्ट की सौगात



लखनऊ(डेस्क) - आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कुशीनगर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का उद्घाटन कर दिया है। यह यूपी का तीसरा व सबसे लंबे रनवे वाला एयरपोर्ट है। इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि कुशीनगर एयरपोर्ट बनने से किसानों, दुकानदारों, उद्यमियों को लाभ मिलेगा।

करीब 589 एकड़ में 260 करोड़ की लागत से बने इस हवाई अड्डे के लोकार्पण के साथ उत्तर प्रदेश सर्वाधिक हवाई अड्डा वाला प्रदेश बन गया है। अपने कुशीनगर दौरे के दौरान PM Modi विभिन्न विकास परियोजनाओं का शिलान्यास भी भी करेंगे और कुशीनगर महापरिनिर्वाण मंदिर में ‘अभिधम्म दिवस’ पर आयोजित एक समारोह में भी  में भी भाग लेंगे।

इन सबके बीच यहां श्रीलंका से पहली फ्लाइट लैंड हुई है । फ्लाइट से श्रीलंका के खेल मंत्री के साथ ही कार्यक्रम में शामिल होने के लिए 125 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल आया है। CM योगी ने इन सभी का स्वागत किया।