T20 WORLD CUP : भारत ने ऑस्ट्रेलिया को अपने दूसरे वार्मअप मैच में 9 विकेट से हराया



खुशी समय(वेब डेस्क) - भारतीय क्रिकेट टीम ने दुबई में टी20 वर्ल्ड कप  के अपने दूसरे वॉर्म अप मैच में ऑस्ट्रेलिया को 9 विकेट से हरा दिया है। दुबई के आईसीसी क्रिकेट अकादमी मैदान में खेले गए इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट पर 152 रन बनाए  थे जिसके बाद भारत ने 17.5 ओवर में केवल 1 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया।

बता दें मैच के दौरान रोहित 60 रन बनाकर रिटायर्ड हर्ट हो गए थे और हार्दिक को उनकी जगह बल्लेबाजी करने भेजा गया था और अपनी पारी के दौरान हार्दिक पंड्या (14*) ने विजयी छक्का जड़ भारत को जीत दिला दी।