मैच से पहले घुटने पर बैठे भारत के खिलाड़ी, जाने आखिर क्यों ?



खुशी समय (वेब डेस्क)  - टॉस होने के बाद मैच शुरू होने से पहले फैंस को मैदान पर ऐसा नजारा देखने को मिला जो आज तक कभी नहीं हुआ। मैदान के अंदर पैर रखने से पहले रोहित शर्मा और केएल राहुल मैदान पर घुटने टेके नजर आए।  उनके साथ-साथ डग आउट में मौजूदा टीम इंडिया के बाकी खिलाड़ी एक घुटने पर बैठकर सीने पर हाथ रखे दिखाई दिए।  दूसरी ओर पाकिस्तान के खिलाड़ी मैदान पर मौजूद थे और उन्होंने भी सीने पर हाथ रखा हुआ था।

दरअसल ये एक मूवमेंट हैं जिसे भारतीय टीम ने भी सपोर्ट किया है। मैच की शुरुआत से पहले टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने घुटने पर आकर ब्लैक लाइफ मैटर मूवमेंट का सपोर्ट किया। आपको बता दें कि पिछले साल अमेरिका से शुरू हुए ब्लैक लाइफ मैटर मूवमेंट का लगातार दुनिया ने समर्थन किया है। इस मूवमेंट के साथ अब सभी तरह के भेदभाव को दूर करने की कोशिश की जा रही है। टी-20 वर्ल्डकप में भी लगातार अधिकतर टीमें ऐसा ही कर रही हैं और मैच की शुरुआत से पहले इस तरह घुटने पर बैठकर मूवमेंट का सपोर्ट कर रही हैं।