अमेठी 20 मई 2021 - उपायुक्त उद्योग, जिला उद्योग प्रोत्साहन एवं उद्यमिता विकास केंद्र अमेठी ने बताया कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की महत्वाकांक्षी योजना मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार (एम0वाई0एस0वाई0) योजनान्तर्गत जनपद अमेठी में सर्विस क्षेत्र में अधिकतम रुपए 10.00 लाख तथा मैन्युफैक्चरिंग क्षेत्र में अधिकतम रुपए 25 लाख तक की परियोजना हेतु इच्छुक व्यक्तियों के लिए शासन द्वारा ऋण सुविधा प्रदान किए जाने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना संचालित की गई है। योजना अंतर्गत रुपए 25 लाख तक के ऋण पर कुल परियोजना का 25% का अनुदान दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि इच्छुक शिक्षित युवक/युवतियां जिनकी आयु 18 वर्ष से 40 वर्ष के मध्य हो साथ ही वह दसवीं पास हों वे उद्योग/सेवा क्षेत्र में रोजगार हेतु दिनांक 15 जून, 2021 तक अपना ऑनलाइन आवेदन वेबसाइट diupmsme.upsdc.gov.in पर कर सकते हैं।
उन्होनें बताया कि आवेदनकर्ता किसी भी बैंक का डिफाल्टर न हो और न ही उसने व उसके परिवार ने भारत सरकार अथवा प्रदेश सरकार द्वारा संचालित किसी भी योजना में लाभ प्राप्त किया हो। उक्त योजना के सम्बन्ध में अधिक जानकारी हेतु कोविड-19 गाइडलाइन का पालन करते हुए अनिवार्य रूप से मास्क पहनकर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए जिला उद्योग प्रोत्साहन एवं उद्यमिता विकास केंद्र गौरीगंज, अमेठी कार्यालय में किसी भी कार्य दिवस में संपर्क कर सकते हैं अथवा विभाग के संपर्क नंबर 7355220611 अथवा 9696848455 पर संपर्क कर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।